चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वन लगाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में पांच सौ-पांच सौ एकड़ भूमि तलाशें ताकि नई सडक़ बनाने, चौड़ी करने, सरकारी भवन बनाते वक्त वन विभाग के पेड़-पौधे काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते वक्त लगने वाले समय की बचत हो सके, इससे प्रोजेक्ट्स तेजी से तथा समय पर पूरे हो सकेंगे.
दुष्यंत चौटाला शनिवार को ई-भूमि पर की जा रही जमीन की खरीद से संबंधित मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. चौटाला ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को नई सडक़ बनाने या चौड़ी करने के दौरान पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है. ऐसे मामलों में औपचारिकताएं पूरी करने में कई बार समय लग जाता है और प्रोजेक्ट्स में देरी हो जाती है. इन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग एडवांस में ही अपनी भूमि पर वन लगा देगा. उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने विभाग को सभी जिलों में लगभग 500-500 एकड़ भूमि तलाश करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस भूमि पर वन लगाया जा सके. उपमुख्यमंत्री ने ई-भूमि पर लोगों द्वारा स्वेच्छा से ऑफर की जा रही जमीन का जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए ताकि विभाग इस जमीन का कब्ज़ा लेकर प्रोजेक्ट को समय पर चालू कर सके.
हिन्दुस्थान समाचार