गुरुग्राम: गुरुग्राम में स्टेट ऑफ दा आर्ट साइबर ट्रेनिंग ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होगा. इस संबंध में शुक्रवार को डीएससीआई के अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बैठक की. सेंटर से संबंधित विषयों पर चर्चा की.
गुरुग्राम के साइबर पुलिस स्टेशन में पहले से लैब स्थापित हैं, लेकिन इसको उच्च स्तर पर अपग्रेड करने के लिए डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) का सहयोग लिया जा रहा है. शुक्रवार को डीएससीआई के पदाधिकारियों ने लैब का भ्रमण किया व इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. जल्द ही यह लैब शुरू हो जाएगी, जिससे पुलिस को साइबर अपराधों की रोकथाम, अनुसंधान में मदद व टेक्निकल सहायता, डिजिटल साक्ष्य को जुटाने सीडीआर एनालिसिस, मोबाइल फोरेंसिक और मेमोरी फोरेंसिक में मदद मिल सकेगी.
बैठक में सीपी विकास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में पुलिस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार, पुलिस विभाग लगातार कार्यरत है. अपराधों की रोकथाम के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. साइबर अपराध की चुनौतियों के बीच पुलिस ऐसे अपराधों में त्वरित कार्यवाही करके अपराधियों के ठिकानों तक पहुंच रही है. साइबर अपराधियों की लगातार धरपकड़ भी की जा रही है. बैठक में पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, विनायक गोडसे सीईओ डाटा सिक्योरिटी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया, वेंकटेश मूर्ति सीनियर डायरेक्टर डीएससीआई, अतुल कुमार, रवीश एम. श्रीवास्तव नगैरो कंपनी व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध विपिन अहलावत मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार