फरीदाबाद: केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की सीधी कनेक्टिविटी फरवरी-2024 से शुरू होगी. अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा के साथ फरवरी-2024 में मंझावली पुल से सीधा आवागमन शुरू होगा. वहीं हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मंझावली पुल से होते हुए फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद से चंद मिनटों में लोग ग्रेटर नोएडा में पहुंचेंगे. तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि बल्लबगढ से तिगावं तक आरएमसी रोङ बनेगा. जिसका शुक्रवार को कार्य शुभारंभ कर दिया गया है.
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक राजेश नागर आज शुक्रवार दोपहर बाद आगरा कैनाल के पुल पर बल्लभगढ़ तिगांव मंझावली रोड के कार्य का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में भारत देश का परचम लहराया है. केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 16 करोड रुपए की लागत से 7 मीटर चौङा बनने वाले इस रोड का शिलान्यास बल्लबगढ़ आगरा केनाल के पास नियर बाईपास रोड तिगांव पुल पर किया गया है. उन्होंने कहा कि यह आरएमसी रोङ तिगावं तक बनेगा. वहीं तिगावं से मंझावली तक 7 मीटर चौङी काली सङक का आधुनिक तकनीकी से निर्माण किया जाएगा.
विधायक राजेश नागर ने कहा कि मंझावली तक बनने वाली सडक़ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि सडक़ को हर हालत में फरवरी तक यातायात के लिए खोला जाए. केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर शुक्रवार को बल्लबगढ, तिगावं मंझावली सङक का शुभारंभ करने उपरान्त आरएमसी रोड़ का निरीक्षण करते हुए आगरा कैनाल पुल तक पहुंचे. यहां उन्होंने आम लोगों से बातचीत की और रास्ते में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य हरिश भाटी,जिला परिषद के सदस्य अनिल पराशर,वेद आधाना सरपंच तिगांव, बीजेपी नेता टिपरचंद शर्मा, लखन बेनीवाल, विक्रम सरपंच तिगांव ,हर प्रसाद गोड,पीएल शर्मा,जगदीश मास्टर, राजेश गोड,चंद्रसेन, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रदीप सिन्धु सहित अन्य अधिकारी, ठेकेदार व कर्मचारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार