सोनीपत: गोहाना के कथूरा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने गांव भावड़ कालीरमन तथा भावड़ भूरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही ग्रामीणों ने स्वागत किया। साक्षी मलिक ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।
चेयरपर्सन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही हर एक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया।
Tags: NULL