फतेहाबाद: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं. नहर तंत्र मजबूत किया जा रहा है और खालों का निर्माण कर टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री बबली शुक्रवार को एमआई काडा विभाग की ओर से गांव ढाणी डुल्ट, समेन, कुलां, चन्दडकलां, नाढोडी, बुआन, खनौरा, अमानी, दमकौरा, सांचला, आकांवाली, मुंदलिया, पिरथला, ठरवा में 6 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के बनाए गए नए सिंचाई खालों का उदघाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. विकास एवं पंचायत मंत्री बबली ने कहा कि नहरी पानी की उपलब्धता अधिक से अधिक किसानों को पानी सिंचाई के लिए मिले इसके लिए वे प्रयासरत हैं. जल्द ही टोहाना क्षेत्र के गांवों के किसानों के लिए 26 करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्ट सिंचाई के खालों का निर्माण शुरू कराया जाएगा. किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि किसान भरपूर फसल पैदा कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें.
सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को अपनाएं किसान
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों का आह्वान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. सरकार इसके प्रोत्साहन के लिए अनेक सब्सिडी दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कम पानी में अधिक पैदावार लेने के लिए किसान अपने खेत में सामुदायिक टैंक बनाकर ड्रिप सिस्टम, सूक्ष्म सिंचाई पद्घति का प्रयोग कर सकते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान फसल विविधीकरण के साथ-साथ अन्य साधनों के माध्यम से भी अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है. उन्होंने किसानों से बागवानी, सब्जियों सहित दूसरी फसले बोने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर काडा विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सहारण, एसडीओ जगबीर पुनिया, शमशेर सिंह, दीपक खाटिया, हरियाणा बीज विकास निगम के डायरेक्टर मनोज बबली, नत्थूराम डाबला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे.
सनियाना में खरीद केंद्र के विशेष मरम्मत कार्य का शुभारंभ
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव सनियाना में हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के खरीद केंद्र के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया. खरीद केंद्र के मरम्मत कार्य पर 66 लाख रुपये की लागत आएगी. पंचायत मंत्री ने कहा कि किसानों की फसलों की खरीद उनके आसपास ही खरीदने के लिए सरकार जोर दे रही है. खरीद केंद्रों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए, इसकी व्यवस्था सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को निर्धारित समर्थन पर सरकार ने खरीद सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाये ताकि आगामी फसल सीजन में किसानों को फसल बेचने में असुविधा ना हो.