हिसार: यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के कर्मचारियों की क्रिकेट टीम राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में होने वाले 19वें अखिल भारतीय कुलपति क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. टीम ने टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले गुरुवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट की. कुलपति ने टीम को प्रोत्साहित किया और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी.
कुलपति ने टीम से उनकी तैयारियों व प्रतियोगिता के स्वरूप के बारे में जानकारी ली्र. उन्होंने कहा कि कक्षाओं और कार्यालयों की सीमाओं से परे, खेल टीम निर्माण, तनाव राहत और समग्र कल्याण के लिए शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता हैं. डॉ. वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में संतुलित कार्य-जीवन समीकरण के महत्व को पहचानते हुए, हम हमेशा से वातावरण में खेलों को शामिल करने को प्रोत्साहित करते हैं. ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने से एक सकारात्मक कार्य संस्कृति का पोषण होता है, मनोबल में सुधार होता है और एक ऐसा वातावरण बनता है, जहां हर कोई मूल्यवान और प्रेरित महसूस करता है.
टीम का नेतृत्व डिप्टी रजिस्ट्रार, विकास खरब (कप्तान) कर रहे है. कप्तान ने कहा कि टीम अनुभव और युवाओं का मेल है. उन्होंने बताया कि कुल 30 टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. पहले लीग स्टेज में छह मैच खेलेगी. इसके बाद नॉक आउट स्टेज शुरू होगी जिसके लिए टीम को अपने पूल में टॉप दो टीम में आना होगा. विकास ने बताया की टीम काफी समय से अभ्यास कर रही है और टीम के सदस्य काफी उत्साहित है. लुवास की टीम में उप्कप्तान डॉ. गौरव चराया, डॉ. सतबीर शर्मा, डॉ. प्रवीण सांगवान, प्रदीप सांगवान, राकेश, योगेश, अमित, अनिल सैनी, रेगन मोर, रविंदर, बबलू, सुरेश, सुनील पूनिया व सुखबीर हैं. टीम के साथ टीम मेनेजर सुरेंद्र भी रहेंगे. इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन व एसोसिएट छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डीएस बिढान भी उपस्थित रहे.