पलवल: पलवल के सीहा गांव में पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी कर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को मुंडकटी थाना पुलिस ने पंचायत अधिकारी की शिकायत पर दो महिलाओं सहित छह नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी होडल नरेश कुमार ने गुरूवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके नेतृत्व में टीम डीसी के आदेश पर ग्राम पंचायत सीहा में अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी. टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही अवैध कब्टा हटाना शुरू किया उसी दौरान मौके पर सुरेश, सुरेश की पत्नी परसंदी, लेखराज की पत्नी किरण, लेखराज के बेटे दिनेश, दीपक व जगन आ गए.
शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने घरों की छतों से पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार व पुलिस बल ने उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और आसपास के मकानों की छत्तों से पुलिस व टीम के सदस्यों पर पथराव जारी रखा. जिसके बाद मौके पर और पुलिस बल बुलाना पड़ा तब जाकर आरोपियों ने पथराव बंद किया. जिसके बाद तोड़फोड़ टीम वापस लौट आई और इसकी लिखित शिकायत मुंडकटी थाना पुलिस को दी.
मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की शिकायत पर सीहा गांव निवासी सुरेश, परसंदी, किरण, दिनेश, दीपक व जगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 353, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.