हिसार: जिले के गांव भगाना की पहलवान अंतिम पंघाल का नाम इन वर्ष के अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. अंतिम के पिता खेतीबाड़ी करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं.
एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब अंतिम ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही हैं. उनका सपना है कि वह ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीते. अंतिम पंघाल ने पहली बार एशियन गेम्स खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पंघाल ने बताया कि वह ओलंपिक के लिए रोज आठ नौ घंटे तक अभ्यास कर रही हैं. यह पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समाराेह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म सौंपेंगी.