नारनौल: विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गुरूवार को नारनौल खंड के गांव हाजीपुर व निवाजनगर, नांगल चौधरी खंड के गांव मेघोत बिंजा व मेघोत हाला, कनीना खंड के गांव झिंगावन व सुंदरह तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव बेरी व भांडोर निची गांव में पहुंची. इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई.
गांव हाजीपुर व निवाजनगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं मेघोत बिंजा व मेघोत हाला में नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, झिंगावन में अटेली विधायक सीताराम यादव व सुंदरह में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव तथा बेरी में मंडल अध्यक्ष दिनेश व भांडोर निची गांव में एसईपीओ अशोक कुमार मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
मंत्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है. यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है. संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है. अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता.