हिसार: हिसार जेल से गुरुवार को हांसी कोर्ट में पेशी पर ले जाए गए चार हवालाती हांसी के बक्शीखाने में भिड़ गए. इससे दो हवालातियों को चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल दो हवालातियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने घायल हवालाती थुराना निवासी अंकित के बयान पर शेखपुरा निवासी धर्मवीर पंडित व सुल्तानपुर निवासी रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शहर थाना प्रभारी उदयभान गोदारा ने बताया कि पुलिस गुरुवार को आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के मामलों में जेल में बंद शेखपुरा निवासी धर्मवीर पंडित, सुल्तानपुर निवासी रविंद्र तथा थुराना निवासी अजय तथा अंकित को हांसी कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था. पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट परिसर स्थित बक्शीखाने में बंद किया हुआ था. इसी दौरान चारों हवालातियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. इसके बाद बक्शीखाने में धर्मवीर पंडित व रविन्द्र ने मिलकर अंकित पर हमला कर दिया जिसमें थुराना निवासी अंकित तथा अजय को चोटें आई हैं. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि अंकित और धर्मवीर तथा रविन्द्र के बीच हो रहे झगड़े में अजय बीच-बचाव कर रहा था और बीच-बचाव के दौरान अजय को भी चोटें आई हैं.
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि बक्शीखाने में मारपीट की वारदात के दौरान बक्शीखाने के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर चारों को अलग अलग किया और बक्शीखाना इंचार्ज ने मामले की सूचना पुलिस को दी. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पहले भी आपस मारपीट की वारदात हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि चारों ही हवालातियों के खिलाफ हांसी सहित विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट तथा लड़ाई झगडे व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं.