जींद: नरवाना खंड के गांव गुरथली में रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गुरुवार को चार लोगों को नामजद कर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव गुरथली निवासी राजेश ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राकेश उर्फ रॉकी (21) हथो में शराब की दुकान पर काम करता था. उसके भाई की दोस्ती गांव गुरथली निवासी रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत व एक अन्य के साथ थी. एक सप्ताह पहले उसके भाई को सभी ने जातिसूचक गालियां दी थी. पंचायती तौर पर इस मामले में समझौता हो गया था. रंजिश के चलते गत 20 दिसंबर को गांव स्थित दादाखेड़ा के पास रिकलू व उसके दोस्तों ने उसके भाई पर हमला कर दिया और लाठी व डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर छोड़ कर फरार हो गए. वारदात को अंजाम दे सभी मौके से फरार हो गए.
उसके भाई को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके भाई की गंभीर हालत देख अग्रोहा अस्पताल रेफर कर दिया. मगर वो हिसार के निजी अस्पताल ले आए. जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई. पुलिस ने राजेश की शिकायत पर गांव गुरथली निवासी रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत व एक अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.