जींद: महेंद्रगढ़ से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा ने गुरुवार को बुडायन गांव से हलके में प्रवेश किया. आप के राष्ट्रीय सलाहकार एवं प्रदेश सीनियर उप प्रधान अनुराग ढांडा की अगुवाई में महेंद्रगढ़ ये यात्रा शुरू की गई है. यात्रा का उचाना में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. रजबाहा रोड स्थित आप कार्यालय के पास से गुजरी यात्रा पर फूलों की बारिश कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
अनुराग ढांडा की अगुवाई में यात्रा पालवां बस स्टॉप से रेलवे रोड, पुरानी मंडी तक पहुंची. यहां से पैदल मार्च करते हुए पुलिस चौकी रोड, लितानी रोड के रास्ते फाटक तक पहुंची. बाजारों में दुकानदारों ने यात्रा का स्वागत किया तो छत पर खड़ी होकर महिलाएं भी यात्रा को उत्सुकता से देखती नजर आई. बस स्टैंड के पास भगवान परशुराम धर्मशाला में यात्रा का रात्रि ठहराव की व्यवस्था की हुई थी.
अनुराग ढांडा ने कहा कि आप द्वारा 15 दिसंबर से अलग-अलग जगहों से बदलाव यात्रा शुरू की गई है. सिरसा से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर, कालका से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व चौ. निर्मल सिंह, फरीदाबाद से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व डॉ. सुशील गुप्ता, महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व वे खुद (अनुराग ढांडा) कर रहे है.
25 दिसंबर को फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा जींद, सिरसा से शुरू होने वाली भिवानी, कालका से शुरू हुई यात्रा पानीपत, महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा कैथल में खत्म होगी. बदलाव यात्रा में उमड़ी रही भीड़ प्रदेश में होने वाले बदलाव का संकेत है. आज हरियाणा प्रदेश अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ढांडा ने कहा कि इस बदलाव यात्रा से प्रदेश में बदलाव की शुरूआत हुई है. जींद में लाखों लोगों की रैली आम आदमी पार्टी करेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवत मान उसको संबोधित करेंगे. आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन पर पहुंच गया है. इस मौके पर आयुष खटकड़, वीरेंद्र प्रधान, पवन फौजी, राजरूप छातर, हरपाल अलेवा, मनोज एडवोकेट, रमेश सुरबरा, कृष्ण छैन, लाभ काब्रच्छा, धर्मबीर खटकड़, हनुमान कापड़ो, पूर्व सरपंच लीलू छातर, रामभज शर्मा, पुरूषोत्तम मौजूद रहे.