हिसार: इनेलो महिला विंग
की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में महिलाएं खासकर बेटियां
कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. इसके चलते आज अभिभावक अपनी
बेटियों को स्कूल व कॉलेजों में भेजने से भी डरने लगे हैं. वह बुधवार को यहां के ताऊ देवीलाल सदन में इनेलो महिला प्रकोष्ठ की
बैठक को संबोधित कर रही थी. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ
जिलाध्यक्ष रमा जाखड़ अग्रोहा ने की, जबकि प्रदेशाध्यक्ष
सुमित्रा देवी मुख्य अतिथि रहीं.
सुनैना चौटाला ने कहा कि हालात यह है कि सरकार के मंत्री पर
महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे, लेकिन सरकार ने
आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसको बचाने का काम किया. ऐसी सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर
महिलाओं को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. बढ़ती महंगाई
के चलते उनका रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, जिसके चलते आम
लोगों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है.
बच्चों को रोजगार के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में
सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ी है. महिलाओं को अब भाजपा गठबंधन
सरकार की असलीयत पहचानने की आवश्यकता है. उन्होंने हिसार
जिला की महिलाओं से 31 दिसंबर को उचाना में होने वाले
महिला सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया.
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि हमें
महिलाओं को पार्टी से जोड़ते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है. इसके अलावा महिलाओं को बताना है कि महिलाओं के लिए सबसे अधिक योजनाएं
इनेलो सरकार ने ही शुरू की हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय
सचिव चत्तर सिंह, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, राज सिंह मोर, शहरी जिलाध्यक्ष विजय कुमार जैन,
अन्नू सूरा, सुशीला गोदारा, चंद्र देवी, वेदकौर पूनिया, ललिता टाक, कमला बिडासरा, मोनिका टूटेजा, सुनीता सभ्रवाल, राजबाला, सुमन, कमला,
लक्ष्मी, राजू तलवंडी, जितेंद्र श्योराण व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे.