फतेहाबाद: शहर के विकास कार्यों को लेकर
नगरपरिषद की बैठक प्रधान राजेन्द्र खिची की अध्यक्षता में हुई. पिछली हाऊस की जिस बैठक में जमकर हंगामा हुआ था, आज उस बैठक में गीता का पाठ किया गया. बैठक
में सभी वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को हाऊस में रखा.
बैठक में पार्षद मोहन लाल नारंग ने नगरपरिषद कार्यालय में
उपप्रधान के लिए अलग से बनाए गए कमरे पर ऐतराज जताया वहीं जहां चिल्ली झील के
सौंदर्यकरण, शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अनेक मामलों
को उठाया. बैठक में पार्षदों को 23 दिसम्बर को होने वाली एक मिनट गीता का पाठ कार्यक्रम में शामिल होने का
निमंत्रण भी दिया गया.
वार्ड 2 की पार्षद नीलांशी शर्मा ने
जहां वार्ड में गलियों के निर्माण व नालियों का मुद्दा उठाया वहीं वार्ड 3 के पार्षद सुरेन्द्र डीगवाल ने ठाकर बस्ती से फव्वारा चौक तक गली का
निर्माण करने और पार्किंग के बाहर स्वर्णकार समाज की मांग पर चौक का नामकरण करने
और मूर्ति लगाने की मांग उठाई. इसके अलावा वार्ड 6
के पार्षद ने बीघड़ चौक के पास लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बीघड़ चौक पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जिस
कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या को देखते हुए या तो बीघड़ चौक पर लाल बत्ती लगाई जाए
या वहां चौराहा बनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने पुराना बस
स्टैण्ड पर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के पास राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक तिरंगा
लगाने का मांग की. इसके अलावा वार्ड 4 की पार्षद ने फव्वारा चौक का नाम बदलकर गीता चौक करने की मांग की. इस पर पार्षद अनिल गर्ग ने आपत्ति जताई और कहा कि फव्वारा चौक का नाम
बरसों पहले ही अग्रसैन चौक रखा हुआ है. उन्होंने इस चौक
को बड़ा करने और बीच में महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा लगाने की मांग की. वार्ड 8 के पार्षद ने वार्ड की नहरी पानी की
समस्या का समाधान होने पर विधायक दुड़ाराम, नगरपरिषद
प्रधान राजेन्द्र खिच्ची उपप्रधान सविता टुटेजा व अधिकारियों का आभार जताया. उन्होंने माजरा रोड के निर्माण को जल्द पूरा करवाने की मांग की.