जींद: सीएम फ्लाइंग तथा
पोल्यूूशन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में वेस्ट
प्लास्टिक से प्रोडेक्ट तैयार करने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की. फैक्टरी के संचालन में नियमों की उल्लंघना पाए जाने पर पोल्यूशन विभाग
ने फैक्टरी संचालक को नोटिस जारी किया है. आगामी कार्रवाई
पोल्यूशन विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र में वेस्ट
प्लास्टिक से प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. जिसमें कार्य
नियमों को ताक मे रख कर किया जा रहा है. वेस्ट से उठने
वाली बदबू से लोगों का भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहां काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य पर पर भी विपरित प्रभाव पड़
सकता है. सीएम फ्लाइंग के इंसपेक्टर राजदीप के नेतृत्व
में टीम का गठन किया गया. जिसमें सब इंसपेक्टर चरण सिंह
तथा भगवान सिंह तथा पोल्यूशन विभाग के एसडीओ अनिल कुमार भी शामिल हुए. टीम ने दस्तक दी तो वहां लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर काम करते मिले. काफी मात्रा में पॉलीथिन वेस्ट पड़ी थी.
जिसमें से बदबू उठ रही थी. फैक्टरी में प्रयोग होने वाले
पानी की निकासी को कोई प्रबंध नही था. जो कि खुले में
पड़ा सड़ रहा था. इसके इलावा अन्य खामियां भी फैक्टरी
संचालन में पाई गई. टीम में शामिल पोल्यूशन विभाग के
अधिकारियों ने फैक्टरी संचालक को अनियमतता बरतने पर नोटिस जारी किया है.
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि फैक्टरी में गंदे
पानी के निपटान की कोई व्यवस्था नही थी. संचालन में अन्य
अनियमितता भी पाई गई. पोल्यूशन विभाग ने फैक्टरी संचालक को
नोटिस जारी किया है.