पटना: राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज (गुरुवार) पटना आ रहे हैं. डॉ. भागवत पटना हवाईअड्डे से ही भागलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. भागलपुर में रात्रि विश्राम के बाद वे 22 दिसम्बर
को कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में संतों के कार्यक्रम में सम्मिलित
होंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी
तैयारी पूरी कर ली है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर
में दो दिवसीय दौरे को लेकर भागलपुर पुलिस स्थानीय स्तर पर भी सुरक्षा का कड़ा
इंतजाम कर रखा है. संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था की
मॉनिटरिंग वैसे हाईलेवल अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन
स्थानीय स्तर पर भी स्पेशल ब्रांच, क्राइम ब्रांच,
सीआईडी वाले भी सक्रिय कर दिये गए हैं.
आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत आज शाम तक भागलपुर पहुंचेंगे. इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर ली गई है. भागलपुर के यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उनका काफिला
नवगछिया से सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचेगा. इसके लिए पुल
के दोनों ओर स्थित यातायात थाने को निर्देश दिए गए हैं.
यातायात विभाग की पेट्रोलिंग टीम भी रास्ते पर जाम ना लगे इसका मुआयना करते रहेगी. वहीं 22 दिसंबर को भी उनके लौटने के समय भी
विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी.
उल्लेखनीय है कि 21 दिसम्बर को पटना
आगमन के बाद डॉ भागवत सड़क मार्ग से पटना, मोकामा,
बेगूसराय, नवगछिया के रास्ते शाम में
भागलपुर पहुंचेंगे. अगले दिन 22 दिसम्बर
यानी शुक्रवार को भागलपुर के कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम में संतों के
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस मौके पर महर्षि मेंही
पर बनी डाक्यूमेंट्री का लुकआउट जारी करेंगे. संतमत
सत्संग महासभा के संस्थापक महर्षि मेंही पर बनी डाक्यूमेंट्री की शूटिंग पूर्णिया
जिला स्कूल, पूर्णिया व अररिया के अलावा, भागलपुर के कुप्पाघाट आश्रम एवं बरारी घाट पर हुई है. भागवत 22 की शाम में पटना लौटेंगे एवं यहीं
रात्रि विश्राम करेंगे. पटना से वे 23 दिसंबर को प्रस्थान करेंगे.