ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल
रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान मुनाफावसूली का दबाव बन जाने
की वजह से अमेरिकी बाजार 1 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट
के साथ बंद हुए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल बढ़त
के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार पिछले
सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करते रहे, लेकिन
कारोबार के अंतिम समय में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से मिलेजुले परिणाम के
साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार
होता हुआ नजर आ रहा है.
वॉल स्ट्रीट में पिछले सत्र के दौरान मुनाफावसूली का दबाव बना
रहा. लगभग 7 हफ्तों से जारी तेजी
के बाद निवेशकों ने अमेरिकी बाजार में जम कर बिकवाली की, जिसके
कारण डाउ जॉन्स 475 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,716.87 अंक के
स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इस सूचकांक
के सभी प्रमुख 11 सेक्टर पिछले सत्र के दौरान दबाव में
नजर आए. इसके अलावा नैस्डेक 168.85 अंक यानी 1.13 प्रतिशत टूट कर 14,834.37
अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाऊ जॉन्स
फ्यूचर्स फिलहाल 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37,171.57
अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही, लेकिन आखिरी वक्त में मुनाफावसूली का दबाव बन जाने के कारण डीएएक्स
इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. ये सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,733.05 अंक के
स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, एफटीएसई
इंडेक्स ने 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,715.68
अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसी तरह सीएसी इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की तेजी
के साथ 7,583.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 3 के सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं, जबकि 6 सूचकांक में गिरावट का रुख बना हुआ है. स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की
मजबूती के साथ 3,112.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की
तेजी के साथ 1,403.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ
रहा है. इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,906.49 अंक के स्तर
पर पहुंच गया है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,151 अंक के स्तर
पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.24
प्रतिशत टूट कर 16,573.12 अंक के स्तर
पर पहुंच गया है. निक्केई इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार
में 548.70 अंक यानी 1.63 प्रतिशत
की कमजोरी के साथ 33,127.24 अंक तक लुढ़क गया है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 103.57 अंक
यानी 0.59 प्रतिशत लुढ़क कर 17,531.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा
कोस्पी इंडेक्स 0.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,594.11
अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,196.48 अंक के
स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.