यमुनानगर, 20 दिसंबर (हि.स.)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब
तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। सरकार जनता के घर द्वार पर पहुंचकर
उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित कर रही
है। यह बात पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बुधवार को रादौर विधानसभा के गांव
हरनौल व दूधला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से
अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है। विकसित
भारत संकल्प यात्रा के तहत वैन विशेष रूप से डिजाइन की गई है, जिसके माध्यम से
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक शिविरों में योजनाओं से वंचित पात्र
व्यक्तियों को चिह्नित करके उन्हें स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेट, पीएम-उज्ज्वला
योजना का ऑन स्पॉट लाभ प्रदान किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्पयात्रा के दौरान प्रचार वाहन
पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के
रूप में दिखाया जा रहा है। पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने उपस्थित लाभार्थियों
को जागरूक व प्रेरित किया और हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। विकसित
भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में गांव हरनौल में जिला कल्याण विभाग
द्वारा 2 लाभ पात्रों की
पेंशन बनाई गई, 5 लाभ पात्रों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए, स्वामित्व योजना के तहत 8 लाभ पात्रों को
रजिस्ट्री दी गई तथा 5 लाभ पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह
की रजनी, मनजीत कौर,कर्मजीत, नौकरी प्राप्त
करने वाले राजेन्द्र सिंह व रविन्द्र कौर, प्रगतिशील किसान निर्मल सिंह व कर्म
सिंह को सम्मानित किया गया।