हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश
कर देश में अमनो-अमान की दुआ मांगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत
किया।
बुधवार को पिरान कलियर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ
नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह अक्सर दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश करने आते
रहते हैं। संसद में विपक्ष के किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद
की मर्यादा को तार-तार करने का काम कर रहा है। उप राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा
रहा है और राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे हैं, जो संसदीय परंपरा और मर्यादाओं के
विपरीत है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव
में हमने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है, जिससे विपक्ष हताश, निराश होकर इस
प्रकार से रिएक्ट कर रहा है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें
जीतकर नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।