कैथल,18 दिसंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान
पर हरियाणा विधानसभा सत्र के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी
असेंबली आयोजित करने की कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय पर कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव मास्टर
रामपाल शर्मा ने किया। असेंबली का विधिवत उद्घाटन सीटू के जिला कैशियर जयप्रकाश
शास्त्री ने किया। सत्र के दौरान किसान सभा के जिला सचिव सतपाल आनंद ने सदन नेता
की भूमिका अदा की। सदन में कर्मचारियों व जनता से जुड़े मुद्दों के 4 प्रस्ताव पेश किए गए। इसमें सहयोगी संगठनों सीटू, किसान सभा, ज्ञान विज्ञान समिति, जनवादी महिला समिति व रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने भी भागीदारी की।
जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने बताया कि वेतन आयोग व वेतन
विसंगतियों के निपटान का प्रस्ताव ब्लॉक प्रधान शिवदत्त शर्मा ने सदन में पेश
किया। कर्मचारियों के जनतांत्रिक व राजनैतिक अधिकारों का प्रस्ताव रिटायर्ड
कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित ने, बिजली संशोधन
बिल 2023 रद्द करने का प्रस्ताव सीवन के ब्लॉक प्रधान
स्वराज सिंह ने, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय संबंधी
जिला प्रैस प्रवक्ता सुरेश उचाना ने, राष्ट्रीय शिक्षा
नीति 2020 को वापिस लेने का अध्यापक संघ के जिला प्रधान
विजेंद्र मोर ने व रोड़ ट्रांसफर विधेयक 2019 को रद्द
करने का प्रस्ताव जिला संगठन सचिव जसबीर सिंह ने कर्मचारी असेंबली में पेश किया।
सभी प्रस्तावों को विस्तारित बहस के बाद बहुमत से पारित किया गया
और प्रत्येक पारित प्रस्ताव की एक-एक प्रति तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा,
राज्यपाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व
नेता प्रतिपक्ष के नाम भेजी गई। इस अवसर पर जिला कैशियर रामकुमार, उपप्रधान छज्जू राम,सहसचिव विजय शर्मा,
राजकुमार नापा, मास्टर नारायण दत्त,
कपिल सिरोही, प्रेम थाना, सुरेश पाल, गौरव टांक, विक्की टांक, राजकुमार चहल, मिया सिंह,राजकुमार, संतोष
सीवन, तलविंदर चीका, संदीप
राजौंद, बालकिशन पुंडरी,रिटायर्ड
कर्मचारी संघ से मदन पहलवान, ईश्वर सिरोही व रामपाल रति,
किसान सभा से रमेश कुमार, बलवंत धनौरी,
खेत मजदूर यूनियन से कामरेड प्रेम, सीटू
से बसाऊ राम, वीरभान जखौली व नरेश रोहेड़ा, ज्ञान विज्ञान समिति से अमृत लाल,जनवादी महिला
समिति से रामकली जांगड़ा व सुनीता तीतरम समेत सैंकड़ों की भागीदारी रही।