कैथल,18 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को गांव कमालपुर तथा
कलासर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत
किया। इस यात्रा में नायब तहसीलदार जोगिंद्र ने सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा
लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर ही लोगों को विकसित भारत संकल्प
शपथ भी दिलाई।
नायब तहसीलदार जोगिंद्र ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की
स्कीमों के बारे में वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जा रही है।
इसी के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से लोगों को सरकारी
स्कीमों का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा
के दौरान ग्रामीण आंचल में लोगों को आयुष्मान भारत, पीएम
गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना,
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री
आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,
परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करना आदि योजनाओं का लाभ
मौके पर ही लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ लोगों को केंद्र व प्रदेश
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से शिविर
के साथ-साथ हैल्थ चैकअप भी आयोजित किए जा रहे हैं।