सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.). खरखौदा में सोमवार को गोपालपुर गांव में विकसित भारत यात्रा पहुंची तो
जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं
का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत यात्रा शुरू की गई है. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने
उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई.
उन्होने कहा कि साढ़े नौ सालों में केंद्र सरकार और 9 सालों में प्रदेश सरकार की जो योजनाएं बनी हैं अगर कोई व्यक्ति उनसे
छूट गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र उन्हें लाभान्वित करना है. मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है. यह यात्रा प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक
चलेगी.
Tags: NULL