पलवल, 18 दिसंबर (हि.स.). पलवल में सड़क के बीच में घर
बनाने की सामग्री डलवाने को लेकर हुए विवाद में परिवार पर सरिया, लाठी व डंडों से हमला कर पीट-पीटकर घायल कर करने का मामला सोमवार को
सामने आया है. यही नहीं हमलावरों ने उनके घर में खड़ी
जेसीबी मशीन व पांच बाइकों को तोड़ दिया. पीडि़त ने घर
में लूटपाट का भी आरोप लगाया है. चांदहट थाना पुलिस ने
पीडि़त की शिकायत पर नौ के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार घाघोट गांव निवासी कल्लू ने पुलिस को
शिकायत दर्ज कराई कि उसके मकान का चिनाई का काम चल रहा है. उसने रास्ते में एक ट्रॉली ईंट खाली करवाईं, जिन्हें
बाद में मकान के अंदर डलवा लिया. दूसरा ट्रैक्टर ईंट लेकर
आया तो पड़ोसियों ने ईंट खाली नहीं कराने दी. वह बाहर गया
तो पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे. वह डर के कारण घर के अंदर
चला गया.
कुछ देर बाद आमीन, जीतू, आस मोहम्मद, आबिद, साबिर,
जहूर, अरसर, साहिल
व युसूफ सहित महिलाएं लाठी, डंडा, सरिया लेकर उनके घर में घुस आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने जेसीबी मशीन, पांच बाइक, पिकअप वाहन को तोड़ दिया और घर के अंदर लूटपाट की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार
पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की
गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.