हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.). नलवा विधानसभा क्षेत्र से
जजपा प्रत्याशी रहे वीरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
के नलवा हलका दौरा कार्यक्रम के दौरान जो मांगें व सामूहिक समस्याएं डिप्टी सीएम
के समक्ष उठी थी, उन पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू
कर दी गई है. उप मुख्यमंत्री ने स्याहड़वा गांव के
प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बैठक भी करवाई है.
वीरेन्द्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत
चौटाला के हाल ही के नलवा हलका दौरा कार्यक्रम के दौरान स्याहड़वावासियों के साथ
मिलकर उन्होंने सिंचाई की समस्या उठाई थी. इसके
परिणामस्वरूप उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में वीरेंद्र चौधरी के
नेतृत्व में स्याहड़वा गांव के प्रतिनिधि मंडल की सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों
के साथ बैठक करवाई. बैठक में सभी तकनीकी पहलुओं पर
सकरात्मक विचार-विमर्श हुआ. उच्चाधिकारियों ने जिला
स्तरीय अधिकारियों की मौके पर जाकर फिजिब्लिटी रिपोर्ट बनाकर तुरंत ठोस कार्रवाई
के लिए भी ड्यूटी लगाई.