पलवल, 18 दिसंबर (हि.स.). पलवल सिटी थाना के अंतर्गत हथीन गेट चौकी से सोमवार को लूट का आरोपी
पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. आरोपी ने 2 साथियों के साथ मिलकर हथीन मोड़ पर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शहर थाना पुलिस
ने मामले में आरोपी के फरार होने पर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सापनकी गांव निवासी निसार अहमद ने पुलिस
को दी शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 14 दिसंबर की रात को
करीब साढ़े 10 बजे वह अपने चचेरे भाई नासिर के साथ बाइक
से पलवल से अपने गांव जा रहा था. रास्ते में हथीन मोड़ पर
हाथों में डंडे लिए हुए 3 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने कहा कि जो भी रुपए हैं, वह
निकालकर दे दो. उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने उन्हें
डंडों से पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने दोनों भाइयों की
जेब में रखे 18 हजार रुपए लूट किए.
शोर सुनकर बचाने आए कबाड़ी की दुकान करने वाले पिता-पुत्र के साथ
भी आरोपियों ने मारपीट की और बाइक पर फरार हो गए. इस
मामले में शहर थाना पुलिस ने जांच की और सिविल लाइन कॉलोनी निवासी राज व कानूगो
मोहल्ला निवासी तुषार उर्फ नन्नू को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि हथीन चौकी गेट में तैनात एएसआई जमील अहमद,
विनोद कुमार और बहलूल खान ने 17 दिसंबर
को आरोपियों को अदालत में पेश किया. इसके बाद पुलिस को
आरोपियों का एक दिन का रिमांड मिला. रिमांड पर लेने के
बाद पुलिस टीम उन्हें हथीन गेट चौकी में पूछताछ करने के लिए ले आई. उसी दौरान तुषार उर्फ नन्नू पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया.