जींद, 17 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी ने ऊंचाइयों को छुआ और शिक्षा
के दम पर समाज को मुख्य धारा में जोडऩे का काम किया। समाज को एकता दिखानी होगी।
अगर समाज का कोई व्यक्ति पीछे है तो उसे आगे लेकर आएं। एकता के अंदर मजबूती है,
एकता के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। हम सबको एक साथ आगे मिल कर
चलना है और जो भाई पीछे छूट गया है उसकी बाजू पकड़ करके उसको आगे करना है। उसकी
टांग पड़क कर पीछे नहीं करना चाहिए। वे रविवार को सैनी कन्या स्कूल में आयोजित
सैनी महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।
नायब सैनी ने महापुरूषों का उदाहरण देते हुए कहा कि महात्मा
ज्योतिबाई फूले ने जब गरीबों और महिलाओं को शिक्षित करने की ठानी, तब कितनी ही अड़चनें आई, लेकिन उन्होंने हार
नहीं मानीं। धैर्य से अपने काम में लगे रहे। महात्मा फूले ने गरीबों, पिछड़ों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था, उन
पर खूब दबाव बनाया गया, लेकिन वे अपने मिशन से पीछे नहीं
हटे।
नायब सैनी ने कहा कि महापुरूष सर्व समाज के पूजनीय होते हैं।
अपने महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलते हुए कुरीतियों को पीछे छोड़ना है और समाज को
जागरूक करते हुए आगे बढ़ना है। श्री सैनी ने इस मौके पर समाज की ओर से रखी गई मांग
पर बोलते हुए कहा कि समाज की सभी मांगों को वे प्राथमिकता के पूरा कराएंगे। समाज
के उत्थान के लिए जो कार्य मुझे सौंपा जाएगा उसे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि समाज के अनेक
महापुरूषों ने समाज उत्थान के लिए अपना जीवन खपाया है। उन्हांेंने कहा कि समाज के
महापुरूषों को हमारी युवा पीढ़ी को सदा याद रखना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर
देश और समाज के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर समाज की तरफ से एक मांग पत्र भी
रखा गया, जिसमें समाज के जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा,
मुफ्त कोचिंग के लिए एक भवन निर्माण की व्यवस्था, एक हजार गज का प्लाट की मांग की गई। जिसे उन्होंने स्वीकार किया और कहा
कि मांत्र पत्र को पूरा करवाने का काम वह करेंगे।