हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। निर्माण
कार्य से जुड़े तमाम मिस्त्री मजदूरों ने उपायुक्त कार्यालय के घेराव की पूरी
तैयारी कर ली है। उकलाना, आदमपुर, हांसी, हिसार बरवाला सहित जिलेभर से मिस्त्री
मजदूर 18 दिसम्बर सोमवार को राजगढ़ रोड स्थित कबीर
छात्रावास के साथ लगते खाली मैदान में एकत्रित होंगे और यहां से प्रदर्शन करते
उपायुक्त कार्यालय पर पड़ाव डालेंगे। रविवार को इस आयोजन की तैयारियां की गई।
रणनीति बनाई गई।
यूनियन के जिला सचिव मनोज सोनी ने रविवार को बताया कि इस
प्रदर्शन के बाद भी अगर मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो जिला कमेटी
इस पड़ाव को आगामी दिनों के लिए बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया कि मिस्त्री मजदूरों
का निरंतर शोषण होता रहा है और आगे भी जारी है। प्रशासन से कई बार बातचीत हो चुकी
है। उपायुक्त और एसडीएम को ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन
मजदूरों की समस्याओं को लेकर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
भवन निर्माण कामगार यूनियन के तहसील प्रधान राकेश गंगवा ने बताया
कि मिस्त्री मजदूरों की मुख्य मांगों में 90 दिनों के काम
की वर्क स्लीप श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा वैरिफाई करना, पंचायत अधिकारियों को भी वर्क स्लीप वैरिफाई करने के आदेश जारी करना,
वर्क स्लिप के लिए रिजेक्ट किए गए फार्म ओपन करना, जिला में सभी लेबर चौक पर शौचालय का प्रबंध करना और लेबर शैड बनाना,
लेबर चौक पर खड़े होने वाले सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करना,
मजदूरों की दिहाड़ी मारने वाले मालिकों पर सख्त कार्रवाई करना और
मारी गई दिहाड़ी के मामलों को तुरंत निपटाया जाना, कन्यादान
सुविधा देते समय वर्कर की वेरिफिकेशन करना, फर्जी वर्कर
को बोर्ड से बाहर करना, फैमिली आईडी में निर्माण मजदूर न
होने के कारण भी ऑरिजनल मजदूरों के छात्रवृति व अन्य प्रकार के फार्म भरने से
वंचित है, इसका समाधान करना, मजदूरों
के सभी प्रकार के फार्मो को बिना किसी ठोस कारण रिजेक्ट करने वाले अधिकारियों पर
कार्यवाही करना, शहर में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे
जानलेवा हमले पर रोक तथा गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करना,
खानक पहाड़ को जल्द खोलना ताकि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को
काम मिल सके।