हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज
जागृति मंच के द्वितीय सम्मेलन में राजेश चमारखेड़ा को राज्य वरिष्ठ उप प्रधान व
सुरेन्द्र जांगड़ा को मुख्य संपादक बनाया गया है। इसके अलावा संगठन की बाकी
कार्यकारिणी का चयन भी कर दिया गया है।
हरियाणा रोडवेज जागृति मंच का द्वितीय महासम्मेलन
कैथल डिपो में हुआ। महासम्मेलन में राज्य कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से करवाया
गया। इसमें सुरेंद्र सिंह को जागृति मंच का राज्य प्रधान, प्रदीप दलाल को
वरिष्ठ चेयरमैन, राकेश हुडा व अभिषेक शर्मा को राज्य उप-प्रधान, राजबीर सैनी को
राज्य महासचिव, अजमेर सिंह को राज्य सचिव, सुनील अलेवा व अमन कुमार को खजांची, कुलदीप शर्मा व
दलीप सिंह को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सुरेश सैनी व नरेश शाक्य को
कार्यालय सचिव, रामधन खेड़ा व जोगिंद्र फौजी को चेयरमैन, संदीप खटकड़ व विनोद सैनी को कानूनी
सलाहकार, अमरजीत सैनी व
बलकार सिंह को संगठन सचिव, सुरेंद्र जांगड़ा व बलराम सिंह को मुख्य संपादक, प्रीतम बागड़ी व
सुनील वर्मा को मुख्य सलाहकार, राकेश योगी व संदीप खोखर को मुख्य संगठन सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदीप शर्मा, पवन सिंह, अजमेर सिंह पोली व राजेश चमारखेड़ा को वरिष्ठ उपप्रधान, फूल कुमार जींद
व संदीप बिश्नोई को वरिष्ठ संगठन सचिव, योगेश यादव, राजबीर लीलवान
तथा नरेश सैनी को राज्य सहसचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
महासम्मेलन की मेजबानी कैथल डिपो की
समस्त कमेटी की ओर से की गई। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की नवनियुक्त कार्यकारिणी
के सभी पदाधिकारियों ने चालक और परिचालकों के विरुद्ध विभाग तथा सरकार द्वारा किये
गए शोषण के उन्मूलन की तन-मन-धन से और ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने हकों को
लेने की शपथ ली। साथ ही आठ घंटे की ड्यूटी व उससे अधिक की गई ड्यूटी का ओवरटाइम
दिलवाने, समय पर सभी
भत्ते दिलवाने और अन्य सभी प्रकार की देय छुट्टियां तथा अवकाशों को दिलवाने पर भी
जोर दिया। राजेश चमारखेड़ा व सुरेन्द्र जांगड़ा सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों
ने चयन के लिए संगठन व कर्मचारियों का आभार जताया है।