हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्य की पूर्व
मंत्री एवं अणुव्रत विश्व भारतीय सोसायटी की संरक्षिका सावित्री जिंदल ने कहा है
कि अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्पों से आम आदमी का जीवन सुधर सकता है। आचार्य तुलसी
कहा करते थे कि अणुव्रत एक ऐसा हथियार है, जिससे विश्व शांति स्थापित हो सकती
है।
सावित्री जिंदल शनिवार को अणुव्रत समिति के
पदाधिकारियों से बातचीत कर रही थीं। समिति ने सावित्री जिंदल को अणुव्रत पटका और
स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व
में कार्यकारिणी सदस्यों ने सावित्री जिंदल को सम्मानित किया। पूर्व मंत्री ने कहा
कि आज अणुव्रत को अपनाकर नैतिकता, चरित्र निर्माण, नशा न करना, सद्भावना, अहिंसा जीवन विज्ञान द्वारा अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस
अवसर पर उन्होंने अणुव्रत समिति हिसार को प्रथम आने पर बधाई दी।
इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व मेयर
शकुंतला राजलीवाला, पार्षद जगमोहन मित्तल, दर्शन लाल शर्मा, सुरेश जांगड़ा, राजकुमार सोनी, इन्द्रेश पांडे, अनिल जैन सहित
अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।