पाकिस्तान में 1970 के दौरान चुनाव हुए थे, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान आवामी लीग ने बड़ी संख्या में सीटें जीती और सरकार
बनाने का दावा किया, लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया जुल्फिकार अली भुट्टो इस बात से
सहमत नहीं थे, इसलिए उन्होंने विरोध करना
शुरू कर दिया था. उस समय हालात इतने खराब हो गए थे की सेना का प्रयोग करना पड़ा.
अवामी लीग के शेख मुजीबुर रहमान जो कि पूर्वी पाकिस्तान के थे उनको गिरफ्तार कर
लिया गया. यहीं से पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच दिक्कतें शुरू हो गई थीं.