चंडीगढ़, 15 दिसंबर (हि.स.).
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला जींद में एनएच- 152
डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के क्रॉस जंक्शन के पास एक
औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है.
उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान
सदन के एक सदस्य के प्रश्न का ज़वाब दे रहे थे.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिला जींद में राज्य सरकार की मंजूरी लेने के बाद दो
संभावित स्थलों की पहचान की गई है और सभी तंत्रों यानी ई-भूमि, लैंड पूलिंग पॉलिसी-2022 और लैंड पार्टनरशिप
पॉलिसी- 2022 के माध्यम से खरीद के लिए प्रक्रिया की गई
है.
ई-भूमि पोर्टल पर भूमि मालिकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार
पर साइट/क्षेत्र को अंतिम रूप दिए जाने के बाद एचएसआईआईडीसी की विस्तृत विशिष्ट
साइट मूल्यांकन किया जाएगा. चौटाला ने बताया कि जींद जिला
के गांव जामनी, अमरावली खेड़ा, खरक
गाडियान, धतरथ और भूरान की राजस्व सम्पदा सफीदों विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है तथा गांव खेड़ी तलौदा की राजस्व संपदा जींद
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है.