यमुनानगर: 15 दिसंबर (हि.स.). वरिष्ठ
नागरिकों की मांगों को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा ने शुक्रवार
को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मंडल के प्रदेशाध्यक्ष
महेंद्र मित्तल ने बताया कि पाकिस्तान बंटवारे के बाद से हमीदा क्षेत्र में एक
पुस्तकालय की जगह दी थी और 1966 में यहाँ पर बुजुर्ग
लोगों के बैठने के लिए स्थापना की गई थी. जहाँ पर वरिष्ठ
नागरिक अपने सुख-दुख भी बांट लेते थे.
उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी का पुन: निर्माण नगर निगम मेयर मदन
चौहान और विधायक यमुनानगर घनश्याम अरोडा ने हाल ही में करवाया था. अब इस पर कुछ दिन पहले कुछ सरकारी अधिकारियों ने ताला जड़ दिया. इस वजह से बुजुर्गों का सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के विदेश जाने से बुजुर्ग अकेले हो रहें हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र व पुस्तकालय
सरोजिनी कालोनी में भी कुछ वर्ष पहले बन्द कर दिया गया था. जिस कारण आज वे लोग भी अपनी बुढ़ापा पैन्शन, बैंच
और कुर्सीयाँ आदि बनवाने पर खर्च कर खुले मैदान में बैठने के लिए मजबूर हैं. आज के समय में जहाँ एक ओर अधिक से अधिक वृद्ध आश्रमों को खोले जाने की
दरकार है. वहाँ आज एक सप्ताह में दूसरी बार ये वृद्ध अपनी
दुहाई लेकर जिला सचिवालय पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि कितने अफसोस बात है कि जिस आयु में हमें अपने
बुजुर्गों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए उस उम्र में कुछ बे-दर्द लोगों ने
वरिष्ठ नागरिकों को पुस्तकालय से भी बेघर कर दिया है.
बुजुर्गों ने भी इस पर भारी निराशा और रोष व्यक्त किया है. वहीं जिला उप मंडल अधिकारी ने जल्द से जल्द मामले को देखने का आश्वासन
दिया.