जींद, 15 दिसंबर (हि.स.). शुक्रवार को शहर में किसानों
व अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर सर्वखाप, जनकल्याण मंच व
किसान संगठनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद
अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन से पहले खाप
व किसान नेता गोहाना रोड पर नई कचहरी के सामने एकत्रित हुए.
सर्वजातीय कंडेला खाप व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय
अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन
खराब होती जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार को किसानों के
सभी कर्ज माफ करने चाहिए. इसके साथ-साथ स्वामीनाथन आयोग
की पूर्ण रिपोर्ट को लागू करना चाहिए. फसलों का सभी
एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए. सहकारी बैंकों के द्वारा
किसानों से जो ब्याज वसूला जा रहा है, उसे बंद करना चाहिए
व कर्ज माफ करने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में
लिव इन रिलेशनशिप जैसे कानून को रद्द किया जाए. जिला जींद
हमेशा से ही हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदू रहा है, यहां
से ही सरकार बनती व गिरती है.
आंदोलन की शुरुआत जिला जींद हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाता है
और यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार को
यहां एक बड़ा कारखाना लगाना चाहिए. जिसमें जिले के कम से
कम 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल सके. जींद के मेडिकल कॉलेज की ओपीडी तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए, इसमें युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो. उन्होंने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव किया जाए तथा लीव एंड
रिलेशन शिप को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी 15
जनवरी के बाद कैथल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला कर
बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी.