हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.). जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विनय बिश्नोई को प्रधान चुन लिया गया
है. विनोद कुमार कस्वां को उप प्रधान, गौरव बैनीवाल को सचिव, प्रवीण नैन को सह सचिव
व दिक्षेस जाखड़ को कैशियर चुना गया है.
चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजेश जाखड़ ने बताया कि निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान चला. इसमें
प्रधान पद के लिए विनय कुमार बिश्नोई ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी कुलदीप सिंह
देशवाल को हराया. विनय बिश्नोई को 765 वोट मिले जबकि कुलदीप देशवाल को 459 वोट मिले. उप प्रधान पद के लिए विनोद कुमार कस्वां ने 844 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनप्रीत सिरसवा को 21 वोट के अंतर से हराया. सचिव पद के लिए गौरव
बैनीवाल ने 946 वोट लेकर समीर भाटिया को हराया. समीर भाटिया को 871 वोट मिले. सह सचिव पद के लिए प्रवीण नैन ने 743 वोट
लेकर रेखा जाटव को हराया. रेखा को 649 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए दिक्षेस जाखड़
ने 912 वोट लेकर सुनील कुमार सहदेव को पराजित किया. सुनील कुमार को 552 वोट मिले.