फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)| नगर के तिलपत इलाके में अज्ञात लोगों ने गुरुवार की देर रात एक
व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई.
इसके बाद हत्यारोपित उसकी स्कूटी लेकर भाग गए. सूचना पर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है.
पुलिस के मुताबिक तिलपत इलाके में 54 वर्षीय
रमन अपनी चाय-समोसे और बच्चों का छोटा मोटा सामान बेचकर अपना गुजर-बसर करता था. मृतक के चचेरे भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक रमन के चचेरे भाई विशन कुमार ने बताया कि रमन की किसी से कोई
दुश्मनी नहीं थी. फिर भी किसी ने उसकी निर्मम तरीके से
हत्या कर दी, उन्हें अभी किसी पर कोई शक नहीं है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपित मृतक की स्कूटी लेकर फरार हो
गए.
थाना पल्ला के एसएचओ जगबीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच
पड़ताल की. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.