फतेहाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.).
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शुक्रवार को सैनिक स्कूल खाराखेड़ी
का दौरा किया और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की. उन्होंने इस
स्कूल में दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की.
स्कूल को उनके करीबी सहयोगी स्वर्गीय चौधरी सूरजभान बैनीवाल ने 2009 में स्थापित किया था.
बाद में उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले 13 राज्यों के कैडेट्स के साथ बातचीत की और उनके प्रेरक स्तर से प्रभावित
हुए. उन्होंने आगे टिप्पणी की कि इस स्कूल में पढ़ने वाली
33 लड़कियां अपनी प्रेरणा और प्रशिक्षण स्तर में लड़कों
से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं. उन्होंने कैडेट्स से
एनडीए में शामिल होने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूल में उपलब्ध
उत्कृष्ट सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने को कहा. स्कूल
निदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह, स्कूल संचालिका डॉ. ज्योत्सना
बिश्नोई, स्कूल प्रशासक विक्रमादित्य, सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डीवी नेहरा रिटायर्ड, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आर ए प्रभाकर ने रणजीत सिंह का स्वागत किया. डॉ. युद्धवीर सिंह ने रणजीत सिंह को सैनिक स्कूल लोगो बनी हुई कैप
पहना कर उनका आभार व्यक्त किया.