फतेहाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.). टोहाना में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली
द्वारा लगाए गए शिलान्यास पत्थर को रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने गिरा दिया. इस बारे में सरपंच द्वारा टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है.
पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत डांगरा की सरपंच उर्मिला ने
कहा है कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने 13 दिसम्बर को सुबह 1 बजे टोहाना-सनियाना रोड पर
गांव डांगरा के धर्म सिंह के खेत का रास्ता पक्का करने के बारे पत्थर लगाकर
शिलान्यास किया था. इस पत्थर पर पंचायत मंत्री, ग्राम पंचायत डांगरा व सरपंच का नाम भी लिखा था, परंतु 13 दिसम्बर की रात को अज्ञात शरारती
तत्वों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए इस शिलान्यास पत्थर को गिरा दिया. सरपंच ने कहा कि सुबह जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस को
शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों
के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है.