जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)| देश के पूर्वोत्तर राज्यों
में छाए घने कोहरे और शीतलहर का असर राजस्थान के मैदानी इलाकों पर भी अब पड़ने लगा
है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अभी मौसम शुष्क है
लेकिन हवा में मौजूद नमी के कारण सुबह-शाम के समय सर्दी धूजणी छुड़ा रही है. अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में कोहरे और सर्द हवा का जोर बढ़ने व
पारे में गिरावट होने की संभावना है. अजमेर, अलवर, जयपुर समेत कई शहरों में आज तापमान में
गिरावट हुई. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान बढ़कर 1.5
डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बारां में
सीजन का न्यूनतम तापमान रहा. पाली, बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई.
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आज चार दिन बाद तापमान जमाव
बिंदु से ऊपर उठकर 1.5 पर आया, जिससे
यहां लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली. इससे पहले चार
दिन तक यहां सुबह-सुबह लोगों को वादियों में हल्की बर्फ जमी दिखती थी. माउंट आबू के साथ आज बीकानेर, पाली, डूंगरपुर, उदयपुर में भी तापमान में मामूली
बढ़ोतरी हुई. शेखावाटी के सीकर, चूरू,
झुंझुनूं में आज भी तापमान सिंगल डिजिट में रहा. इन तीनों शहरों का मिनिमम तापमान 7 डिग्री
सेल्सियस के नजदीक रहा. सीकर के फतेहपुर में भी तापमान कल
की तरह 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इन शहरों में सुबह से मौसम साफ है और धूप निकली.
राजधानी में बीती रात दिसंबर माह में सीजन की दूसरी सबसे सर्द
रात रही. पारा एक डिग्री लुढ़क कर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया. हवा में नमी के
कारण सुबह गलनवाली सर्दी ने शहवासियों को ठिठुरन का अहसास कराया. प्रदेश के 15 जिलों में अब भी रात में पारा 10
डिग्री से कम मापा जा रहा है. हालांकि
दिन का तापमान स्थिर है लेकिन हवा में नमी के कारण मौसम सर्द रहा है. कुछ जिलों में रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा लेकिन गलनवाली सर्दी
से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिल सकी है. दिन में धूप की
तपिश भी अभी तीखी महसूस हो रही है. बीते कई दिनों से
प्रदेश के शेखावाटी अंचल में पारे में उतार चढ़ाव रहने पर भी मौसम का मिजाज सर्द
बना रहा है. हालांकि मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में अभी सर्दी
के तेवर नरम रहे हैं.
सीकर शहर में बीती रात पारा 7 डिग्री
सेल्सियस रहा जबकि फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी 7,
अलवर 7.2, सिरोही 8.1, चूरू 7.4, श्रीगंगानगर 7.9, संगरिया 6.5, जालोर 7.9, जैसलमेर 9.3, जोधपुर 10.3, करौली 7.6, डबोक 9.4, अंता -बारां 7.6 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान
9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोटा-बारां में आज सीजन का सबसे कम तापमान रहा. बारां में
आज न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इससे पहले बारां में 12 दिसंबर को 8.6
डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया था, जो
शहर की सबसे ठंडी रात थी. इसी तरह कोटा में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान शहर का सबसे कम तापमान रहा. कोटा में आज भी लगातार मौसम साफ बना हुआ है और सुबह से धूप निकल रही
है.
राजस्थान में अब 18 दिसंबर से तापमान
में बड़ी गिरावट होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के
मुताबिक उत्तर भारत से सर्द हवा आनी शुरू हो जाएगी, जिससे
न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री
सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. जयपुर समेत कई शहरों
में तापमान सिंगल डिजिट में आ सकता है. एक कमजोर पश्चिमी
विक्षोभ के प्रभाव से 15-16 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों
में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है. लोग
सर्दी से बचने की जुगत में भारी भरकम ऊनी लबादों में लिपटे रहे. कई जगह अलाव तापते नजर आए. तेज सर्दी के चलते
अब रूम हीटर का उपयोग भी करना शुरू कर दिया है. पहाडिय़ों
में सवेरे कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे
गायब हो गया.