हिसार, 14 दिसंबर (हि.स.)| भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण
बिश्नोई ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की
श्रेणी में लाना है. इसके लिए देश के हर नागरिक को विकसित
राष्ट्र बनाने के लिए जागृत होना चाहिए तथा सभी को यह सोचना चाहिए कि हमें अपने
देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. बिश्नोई गुरुवार को जिले
के गांव सारंगपुर में पहुंची विकसित भारत यात्रा के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित
कर रहे थे.
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की
समस्याएं सुनीं और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. जिला
उपाध्यक्ष ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना ही विकसित यात्रा
का उद्देश्य है. इसके अलावा यात्रा के माध्यम से जनता में
राष्ट्र के प्रति चेतना उत्पन्न कर राष्ट्र को आगे ले जाने के साथ-साथ आम जनता को
सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना भी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है.
इस अवसर पर पार्टी नेता मुनीष ऐलावादी, मंडल
अध्यक्ष चन्द्रपाल भादू, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता
रविन्द्र खदाव, बलवान सुंडा, संदीप
पूनिया, मंडल अध्यक्ष सीमा गैदर, श्यामसुंदर शर्मा, राकेश कालीरावणा सहित अनेक
पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.