चंडीगढ़,14 दिसंबर (हि.स.). हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में विदेश भेजने के
नाम पर होने वाली धोखाधडी (कबूतरबाजी) के तहत नई एसआईटी ने अब तक कुल 1008 मामले दर्ज किए हैं. जिनके तहत 662 आराेपितों को गिरफ्तार किया गया हैं. उन्होंने
बताया कि नई व पुरानी एसआईटी ने अब तक कुल चार करोड़ 75 लाख
96 हजार 100 रुपये की रिकवरी भी
की गई है.
विज ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि
नई एसआईटी ने 17 अप्रैल 2023 तक
धोखाधड़ी के कुल 383 अभियोग दर्ज किए थे, जिनके तहत 153 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
गया. उन्होंने बताया कि गत 17 अप्रैल
2023 के बाद 12 दिसंबर,
2023 तक कुल 625 अभियोग दर्ज किए गए और 509
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस
दौरान दो करोड़ 94 लाख 38 हजार 300
रुपये की रिकवरी भी की गई.
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2023
के बाद अंबाला में 182 मामले दर्ज कर 196
लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार
यमुनानगर में 63 मामले दर्ज कर 33, कुरूक्षेत्र में 156 मामले दर्ज कर 90,
पानीपत में 29 मामले दर्ज कर 18,
रोहतक में 4 मामले दर्ज कर छह, भिवानी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार दादरी में एक मामला दर्ज हुआ है.
सोनीपत में 3 मामले दर्ज कर चार, पंचकूला में 11 मामले दर्ज कर आठ, करनाल में 48 मामले दर्ज कर 76, कैथल में 78 मामले दर्ज कर 67, नारनौल में एक और नूंह में दो मामले दर्ज करने के अलावा फरीदाबाद और
गुरुग्राम में भी एक-एक मामला दर्ज किया. हिसार में 7
मामले दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सिरसा में 3 मामले दर्ज किए. जींद में 25 मामले दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया. हांसी में दो मामले
दर्ज किए. फतेहाबाद में 8 मामले
दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया.
विज ने बताया कि इन मामलों की जांच के लिए बनाई गई पहली एसआईटी
ने कुल 486 अभियोग दर्ज हुए और 593 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान
एक करोड़ 81 लाख 57 हजार 800
रुपये की रिकवरी की गई. विज ने बताया कि
लम्बित चल रहे पुराने 383 अभियोगों में 153 व नये अंकित किये गये 625 अभियोगों में 356
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसी
प्रकार, नई एसआईटी द्वारा अब तक कबूतरबाजी के मामलों में
शामिल कुल 509 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से
दो करोड़ 94 लाख 34 हजार 300
रुपये की बरामदगी की गई.