चंडीगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.).
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गुरुवार ााको
आठ और टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करने की घोषणा की है. इनमें सात लोक निर्माण विभाग के टोल शामिल हैं.
मुख्यमंत्री गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया किजिन
टोल को फ्री किया गया है उनमें पेहोवा-पटियाला पंजाब सीमा तक राज्य राजमार्ग-19
में कुरूक्षेत्र जिले का त्योकड़ टोल प्जाजा, होडल नूंह-पटौदा पटौदी मार्ग पर सौंध, चारोदा
तथा पथरेड़ी मार्ग पर तीन टोल प्लाजा, राई-नाहरा-बहादुरगढ़
मार्ग पर बड़ोता व बामनोली टोल प्लाजा, पुन्हाना-जुरहेड़ा
राजस्थान सीमा तक सुनहेरा टोल प्लाजा, फरीदाबाद और
बल्लभगढ़ सोहना सडक़ पर बंधवाड़ी, क्रशर जोन, पाखल, नुरेरा टोल प्लाजा तथा फिरोजपुर झिरका
बिवान सडक़ पर अलीपुर तिगड़ा व बिवान टोल प्लाजा शामिल हैं. इससे आमजन को जो इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं उन्हें 22.48 करोड़ रुपये के पथपार कर से राहत मिलेगी.
लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा के चुनाव करवाने संबंधी सवाल पर
मनोहर लाल ने कहा कि यह केन्द्रीय चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को तय करना है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. आमतौर पर यदि
दोनों चुनावों में छह महीने का अन्तर होता है तो चुनाव आयोग को यह अधिकार है कि वह
एक साथ चुनाव करवा सकता है. लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के
चुनाव में छह महीने से कम का अंतर है.