सिरसा, 14 दिसंबर | हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चौ.
देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक तथा विश्वविद्यालय
के प्रत्येक स्टेक हॉल्डर को सीडीएलयू में इन हाउस डिजिटलाइज एग्जामिनेशन सुविधा
विकसित करने पर हार्दिक बधाई दी. सीडीएलयू के कुलाधिपति
बंडारू दत्तात्रेय ने प्रद्योगिकी के दौर में सीडीएलयू के इस कदम को अन्य शैक्षणिक
संस्थानों के लिए प्रेरणात्मक कदम बताया.
उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन वर्तमान समय की
जरूरत है और परीक्षा प्रणाली को डिजिटलाइज करके जहां एक तरफ समय व धन की बचत होती
है, वहीं दूसरी तरफ
व्यवस्था में पारदर्शिता एवं अंतरराष्ट्रीयकरण को भी बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रणाली को डिजिटलाइज
करने से सीडीएलयू से जुड़े प्रत्येक स्टेक होल्डर लाभांवित होगा और सुचारु एवं
निर्बाध परीक्षा प्रणाली विकसित होगी जोकि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के विकास के
लिए अपरिहार्य है. इस पूरी डिजिटल प्रक्रिया से उच्च
स्तरीय निष्पक्ष मूल्यांकन तथा शैक्षणिक परफॉरमेंस को बढ़ावा मिलेगा.
गौरतलब है कि कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के
नेतृत्व में कार्य करते हुए बीते वर्षों में डिजिटालाइजेशन को लेकर सीडीएलयू में
काफी बड़े कदम उठाए गए हैं. विश्वविद्यालय में
यूनिवर्सिटी इन्फॉर्मेशन एंड डेटा सेंटर की स्थापता की गई है जिसके माध्यम से
एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं का यहाँ आयोजन
होगा. वहीं, यूनिवर्सिटी के विवेकानंद पुस्तकाल्य
के डिजिटलाइजेशन ओटोमेशन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा फीस भुगतान व दाखिले की सभी प्रक्रियाएं भी पूर्ण रूप से
ऑनलाईन हो चुकी हैं जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा है. परीक्षाओं के फॉर्म भी ऑनलाइन भरने की सुविधा स्थापित की गई है.