सोनीपत, 14 दिसंबर | विकसित भारत-संकल्प यात्रा का व्यवहारिक पक्ष
हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत का ग्राम पंचायत ठरू में देखने को मिला है. 15 दिसंबर को ठरु
में यात्रा का स्वागत होगा. इस स्वागत का
ग्रामीणों ने अलग अंदाज पेश किया है. सामाजिक सरोकारों
काे समझते हुए ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न आठ रास्तों से 100 से अधिक अवैध
कब्जों को स्वेच्छा से हटा लिया है. ग्रामीणों की यह सकारात्मक पहल पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए एक
सकारात्मक संदेश देती है. इससे पहले हरियाणा पहला गांव
ठरु रहा जिसमें पूरा गांव फ्री वाई-फाई किया इसका उद्घाटन सांसद रमेश कौशिक ने
किया था.ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज बाला के प्रतिनिधि
सदस्य नीरज कुमार ने बताया कि हमारा गांव जनसंख्या में बहुत छोटा है लेकिन हमारे
पूर्वजों के संस्कार बहुत अच्छे हैं. गांव में मिलनसारी
है. हम सभी ने मिलकर इस पर चर्चा करके कि जो रास्ते
सार्वजनिक हैं उन सब को हम खुल्ला कर लें. ताकि सबके
आने-जाने में सुविधा रहे और दूसरों के सामने एक मिसाल हम पेश कर पाएं.
Tags: NULL