जींद, 13 दिसंबर | कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
द्वारा जेजेपी की चाबी को जंग लगने की टिप्पणी किए जाने पर पलटवार करते हुए डिप्टी
सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जंग किसको लगा है, यह तो भविष्य की
राजनीति के गर्भ में है. साथ ही कहा कि
इससे एक चीज साबित हो गई है कि उचाना हरियाणा के राजनीतिक वाद-विवाद का केंद्र
बिंदू बन चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विचारधारा
वाले लोग प्रदेश का भाईचारा खराब करना चाहते हैं, लेकिन इसे किसी
भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों को अनेक योजनाएं
बना कर लाभ पहुंचाने का काम किया गया है, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी तो
किसान की सुध नहीं ली गई. दो-दो दिन किसान
को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए रुकना पड़ता था. किसान
की पेमेंट फसल बिकने के दो-दो महीने तक नहीं आती थी.
किसान वह दिन भूला नहीं है किस तरह से रोहतक के अंदर किसानों पर गोलियां चली थीं. कांग्रेस के राज में जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे तो मुआवजे के नाम पर
दो रुपए, पांच रुपए के चेक देकर किसानों का मजाक बनाया जाता था. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में मतदाताओं ने
कांग्रेस को नकारने का काम किया है. हरियाणा में भी यही
परिणाम रहेगा. मतदाता कांग्रेस को नकार रहे हैं. इस अवसर पर प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, कर्ण सिंह दरोली, धोला खटकड़, दिनेश सुदकैन, कपिल खरकभूरा, अनिल शर्मा, अश्वनी सुदकैन, धर्मबीर श्योकंद, राजेंद्र शर्मा, बलराज श्योकंद, वीरेंद्र कौशिक
सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.