जींद, 13 दिसंबर | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा
कि नरवाना के गैबी साहिब मंदिर तालाब को ऐतिहासिक धरोहर बनाया जाएगा. इस पर पांच करोड़ 63 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके धरोहर बनने से नरवाना हलका की अलग पहचान
बनेगी.
राज्य सरकार द्वारा नरवाना हलके के विकास कार्यों
के लिए अब तक 800 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. इस राशि से नरवाना हल्के की तस्वीर बदली है और इसका सीधा फायदा
क्षेत्र के लोगों को मिला है. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ की राशि
से नरवाना हलके का सड़क तंत्र तो मजबूत हुआ है.
प्रत्येक गांवों में व्ययामशाला, पार्क, तालाबों का सौंदर्यकरण, प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत घर, युवाओं के लिए जिम्म का सामान, लाईब्रेरी, गांव की फिरनी, सामुहिक चौपाल, गलियों का
निर्माण व अन्य कार्यों का निर्माण करवाया गया है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को गांव
जाजनवाला में स्व. चौधरी शेर सिंह नैन पूर्व सरपंच व उसकी धर्मपत्नी रजिया देवी की
मूर्ति स्थापना करने उपरांत सम्मान समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे के लगते गांव
सच्चाखेड़ा के ग्रामीण मुझे मिले थे और कहा था कि यहां पर दुर्घटनाएं होने का
अंदेशा बना रहता है.
इस पर अधिकारियों को बुला कर तुरंत मंजूरी दिलवाई
गई. अब सच्चा खेड़ा गांव जिले का इकलौता गांव है जहां
गांव के लिए बाईपास निकाला जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा
कि मौजूदा गंठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश में 1100 लाइब्रेरियां बनाई जा चुकी हैं.
इन लाइबे्ररियों के बन जाने से प्रत्येक गांवों
का युवा शिक्षित तो होगा ही, साथ ही उनको रोजगार के अवसर भी प्रदान होगें. उन्होंने कहा कि नरवाना में एचएसआईआईडीसी में
लगातार नए उद्योग स्थापित हो रहे है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार
के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि
राज्य सरकार द्वारा 600 से अधिक सेवाएं ऑनलाईन की गई है. इस अवसर पर हरियाणा खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन
राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, जिला परिषद के चेयरपर्सन कुलदीप
रंधावा, जेजेपी जिला
अध्यक्ष कृष्ण राठी, जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद
रहे.