नारनौल, 13 दिसंबर । हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय
महिला पुरस्कार 2023-24 के आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 22
दिसंबर कर दी गई है. पहले इसकी अंतिम
तिथि 20 नवंबर थी. विभिन्न
क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं लघु सचिवालय के
पुराने भवन के प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 22 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं. यह
पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च
को प्रदान किए जाते हैं.
महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने बुधवार को बताया कि
इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1 लाख 50
हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी प्रकार कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसी तरह
बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व
प्रशस्ति पत्र मिलेगा. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51
हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को
मान्यता देना ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए आदर्श बनें. यह भारतीय समाज और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी
भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में
भी काफी मदद करेगा.