यमुनानगर, 13 दिसंबर | हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ठीक होने के
बाद बुधवार को फिर से जनता के बीच लौट आए. उन्होंने आज
जगाधरी कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनी. रविवार को
प्रताप नगर ब्लॉक के नागल पट्टी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा
कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी टेस्ट्स की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री
स्वस्थ होकर फिर से काम पर लौट आए.
स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने जनता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार
व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह जनता का सेवक
बनके जनता के कार्यों को करता रहूंगा और जनता के विकास कार्यों को लेकर दृढ़
संकल्पित हूं.
आज जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर आज हरियाणा के स्कूल शिक्षा
मंत्री आम जनता से रूबरू हुए. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा
कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा हर
क्षेत्र में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विगत 9 वर्षों से आईटी का अधिक
से अधिक उपयोग कर राज्य को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाया है. सरकारी विभागों की कार्यशैली में आईटी ने व्यवस्था परिवर्तन का एक नया
अध्याय जोड़ा है. मुख्यमंत्री ने मिशन- 2024 को भी आईटी से जोड़ा है और हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
निर्धारित किया है.