हिसार, 12 दिसंबर | भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट
के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर से
धारा 370 हटाने सहित केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों
को सही ठहराया गया है. पार्टी के अनुसार इस फैसले से
स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र सरकार ने देशहित व जनहित में फैसला लिया था.
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र
ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से
धारा 370 हटाने सहित संबंधित फैसलों को सही बताया है,
जो स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि
जिस समय धारा 370 हटाने सहित अन्य फैसले केन्द्र सरकार ने
किए थे, उस समय कांग्रेस व जम्मू की विपक्षी पार्टियों
सहित कुछ अन्य ने न केवल इसका विरोध किया, बल्कि केन्द्र
सरकार पर अनेक तरह के आरोप लगाए थे. दूसरी तरफ केन्द्र का
प्रयास था कि जम्मू में धारा 370 हटाकर देश में एक
संविधान लागू किया जाए, जो उसने कर दिया. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा
दी है.