पलवल, 12 दिसंबर | पलवल में आपसी रंजिश में गोलियां चल
गई. गोली के छर्रे लगने से 2 युवक
घायल हुए . वहीं एक पर कुल्हाड़ी से वार का बुरी तरह से
घायल किया गया. डंडे के वार से एक युवक की हाथ की हड्डी
भी टूट गई. घायलों को अस्पताल में ईलाज चल रहा है. पुलिस ने मंगलवार को 8 नामजद समेत 25 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव चांदहट
के राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने खेतों पर काम कर रहा
था. उसी समय उसके मोबाइल पर भतीजे दीपक का फोन आया कि
अज्जू, दीपक, बोबी, शेखर, जस्सू, रवि,
कुलदीप, संदीप व 15-20 अन्य व्यक्ति हाथों में हथियार लेकर उसे जान मारने व लूटपाट करने की
नीयत से हमला कर रहे है. उसने तुरंत चाचा के लड़के धीरज को
फोन कर मौके पर भेजा तो आरोपी दीपक के साथ मारपीट कर रहे थे. उसी दौरान वह भी वहां पहुंच गया और दोनों भाइयों ने आरोपियों के
हाथ-पैर जोड़ कर समझाने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी शराब
के नशे में धुत थे और उनकी कोई बात नहीं सुनी. उसी दौरान
आरोपी अज्जू व दीपक ने उनके ऊपर सीधी जान से मारने की नीयत से गोली चला दी.
उसने बताया कि गोली के छर्रे दीपक व
प्रीतम के सिर में लगे. जबकि कुलदीप ने
उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर से घायल कर दिया.
इसके बाद उक्त आरोपियों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया.
जिससे राजेश के हाथ की हड्डी टूट गई. आरोपियों ने अपने
हाथों में अवैध हथियार (देसी कट्टा) लिए हुए थे. वारदात
की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने मंगलवार को जानकारी देते हुए
बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर 8 नामजद
समेत 25 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.