सिरसा, 12 दिसंबर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की
महासचिव व कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य कुमारी शैलजा मंगलवार को सिरसा जिले के
दौरे पर पहुंची है. वे यहां कई स्थानीय कार्यक्रमों में
भाग लेंगी. कुमारी शैलजा ने संगर साधा स्थित डेरा बाबा
भूमणशाह में मत्था टेक कर अपने दौरे की शुरूआत की.
मंगलवार को सिरसा आगमन से पहले कांग्रेस नेता शैलजा संगरसाधा
स्थित डेरा बाबा भूमणशाह में पहुंची. वहां पर उन्होंने
मत्था टेका और डेरे केगद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे कांग्रेस कार्यकर्ता देशराज दुग्गल के निधन पर शोक व्यक्त
करने उनके गांव चतरगढ़ पट्टी पहुंचीं और दुग्गल के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना
व्यक्त की. उसके बाद वे पूर्व सांसद सरदार चरणजीत सिंह
रोड़ी के बड़े भाई सरदार बंतासिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने गांव रोड़ी पहुंचीं. वे पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी से मिलीं.
उनका हालचाल जाना और परिजनों से बात की. उसके बाद वे
सरपंच केवल कृष्ण जिंदल के पिता हेमराज के निधन पर शोक व्यक्त करने गांव रोड़ी में
ही गई. उसके बाद उन्होंने पूर्व सरपंच सरदार बलदेव सिंह
की भाभी बलवीर कौर के निधन परशोक व्यक्त करने गांव लहंगेवाला में पहुंचीं. बाद दोपहर पूर्व सरपंच सोहन सिंह की बेटी के निधन परशोक व्यक्त करने
गांव थिराज गई. उसके बाद सरदार कुलदीप सिंह गदराना के
पिता सरदार कौर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने गांव गदराना में पहुंचीं. वहां पर उन्होंने कुलदीप गदराना से मिलकर शोक जताया और परिजनों से बात
की. इसके अलावा कुमारी शैलजा सरदार जसवीर सिंह जस्सा की
माता सुखदेव कौर के निधन पर शोक व्यक्त करने गांव साहुवाला प्रथम, कांग्रेस नेता पालासिंह कंबोज के निधन पर शोक व्यक्त करने गांव
केशुपूरा, कांग्रेस नेता हनुमान दास पटीर की बहु के निधन
पर शोक व्यक्त करने नमस्ते चौक, ममेरा रोड,ऐलनाबाद और शाम को हेतराम की माता गौरा देवी के निधन परशोक व्यक्त करने
गांव रूपावास जाएंगी. इस मौके पर उनके साथ बलविंद्र नेहरा,
नवीन केडिया, सुरेंद्र भाटिया सहित अन्य
कार्यकर्ता थे.